कानपुर में शहीद हुये पुलिस कर्मियों के प्रति उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रकट की शोक संवेदना


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर नगर में बदमाशों से हुयी मुठभेड़ में शहीद हुये पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है। 


उन्होने कहा है कि कोरोना महामारी के संकटकाल में इन कोरोना योद्धाओं ने जिस तरह की सेवा भावना का प्रदर्शन किया है, उसके लिये देश व प्रदेश सदैव उनका ऋणी रहेगा। 


मौर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी, उन्होने शहीद पुलिसकर्मियों की बहादुरी को नमन करते हुये सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की इश्वर से प्रार्थना की है।


 


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आज कानपुर पहुंचे, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायल पुलिसकर्मियों से भी मिले और कहा की सरकार द्वारा इस मामले में बहुत कड़े कदम उठाए जा रहे हैं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा