जनपद देवरिया में भाटपार -टीकमपार -रतसिया- प्रतापपुर मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण हेतु दो करोड़ की धनराशि की गई अवमुक्त


लखनऊः( स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद देवरिया में भाटपुर टीकमपार रतसिया प्रतापपुर के चैनेज 6 से 17. 400 तक मार्ग( अ0 जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की आंकलित लागत 24 करोड़ 50 लाख 4 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में लागत के सापेक्ष दो करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग- 11 द्वारा आज जारी कर दिया गया है।


 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए तथा शासनादेश में उल्लिखित दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा