जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

 


लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना क्षेत्र के छतहरा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई।जानकारी के अनुसार छतहरा में तालाब के पास लालजी पासी की जमीन है।


जिसमें रामचंद्र यादव जबरन निर्माण कर रहे थे,जिसे लालजी पासी ने रोकना चाहा तो रामचंद्र यादव गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लालापुर थाना ले आई जिसमें फूलचंद्र, सूरज,चन्द्रप्रकाश भारतिया व रामचंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा लिख चालान किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा