इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए शेनन ग्रेवियल वेस्टइंडीज की टीम में हुए शामिल


मैनचेस्टर,(स्वतंत्र प्रयाग)इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल को वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है गैब्रियल ने वेस्टइंडीज के लिए 45 टेस्ट मैच खेले हैं वह इस दौरे पर रिजर्व खिलाड़ी थे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ''अनुभवी तेज गेंदबाज रिजर्व खिलाड़ी थे, लेकिन अपनी टखने की सर्जरी के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है।


 


उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए वार्म अप मैच में शानदार परफॉर्मेंस देकर अपनी फिटनेस साबित की है '' क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा कि वह शैनन गैब्रियल को टीम में शामिल किए जाने से काफी खुश हैं उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि हम शैनन को टेस्ट टीम में शामिल कर पाए. उन्होंने दिखाया है कि वह फिट और तैयार हैं वह हमारी गेंदबाजी इकाई में अनुभव, ताकत और सामर्थ्य जोड़ देंगे ''।


 


 


बोर्ड ने कहा कि गैब्रियल अब अपनी टखने की सर्जरी के बाद पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं इस दौरे पर उन्होंने वॉर्म अप मैच के दौरान तीन पारियों में 122 रन देकर 8 विकेट झटके 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने 17 मई 2012 में लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था अबतक 45 टेस्ट मैचों में वह 133 विकेट ले चुके हैं वेस्टइंडीज के ऑल टाइम टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह 15वें नंबर पर हैं।


 


इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: 


जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रूमा बोनेर, क्रैग ब्रैथवेट, शामारह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा