इंदौर में फिर मिले कोरोना के 92 नए केस , चार लोगों की गई जान

 


इंदौर,(स्वतंत्र प्रयाग), मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है गत दो दिनों में 87 और 84 नये संक्रमित मिलने के बाद अब यहां कोरोना के 92 नये मरीज सामने आए हैं वहीं, चार लोगों की मौत भी हुई है इसके बाद इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5352 हो गई है, जबकि इंदौर में कोरोना से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है।


इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 1946 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिनमें 92 रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष निगेटिव आई हैं इन 92 नये मामलों के साथ अब इंदौर में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5352 हो गई है।


 


वहीं, इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की 269 हो गई है हालांकि, राहत की खबर यह है कि अब तक इंदौर में 4017 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1066 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में