गोरखपुर का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में बहराइच में मारा गया 


लखनऊ/बहराइच,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और बहराइच पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का इनामी पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर मुठभेड़ में मार गिराया गया है पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद किए हैं।


बता दें पन्ना यादव गोरखपुर में जेलर की पिटाई कर चुका था यही नहीं वह एक बार गोरखपुर जेल से फरार भी हुआ था पन्ना यादव के ऊपर 3 दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ में पन्ना पर केस दर्ज हैं। 


3 दर्जन से ज्यादा दर्ज थे केस 


आज थाना हरदी के ग्राम अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में ये एनकाउंटर हुआ पुलिस के अनुसार इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र सुमन यादव निवासी गोरखपुर की एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ किए गए फायरिंग में गोली लगने से मृत्यु हुई है उसके खिलाफ 3 दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती एवं गैंगस्टर के अभियोग चल रहे थे मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा