गौतमबुद्धनगर में अब तक 3377 मरीज पॉजिटिव , 2484 लोगो ने कोरोना से जीती जंग

 


गौतमबुद्ध,(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश शो विंडो जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3377 पहुंच गया जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना (कोविड-19) संक्रमित लोगों की संख्या 3377 पहुंच गया।


 


अभी तक जिले में 2484 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं 33 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है चौहान ने बताया कि 893 लोग अभी जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है पिछले 24 घंटो में 64 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जो कि पिछले दो माह में सबसे कम संख्या है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा