एक ही परिवार के चार लोगों की सामूहिक हत्या, आपसी रंजिश का शक, जांच में जुटी पुलिस


 प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के लाला का तालाब गांव में रहने वाले एक वैद्य समेत उनके परिवार के 4 सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वहीं विमलेश पांडेय की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है। शुक्रवार की सुबह जानकारी होने पर जुटे लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। शवों को कब्जे में लेने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है।


 


होलागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में 40 वर्षीय विमलेश पांडे वैद्य थे। गांव में ही वह मरीजों को दवा देते थे। इसी से परिवार की रोजी-रोटी चलती थी। उनके परिवार के लोग गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे।


रात में किसी समय बदमाश घर में घुस गए। बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने विमलेश पांडे के साथ ही उनकी पुत्री सोमू 22, पुत्र शीबू 19 और प्रिंस 18 की हत्या कर दी। विमलेश पांडेय की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। सीओ सोरांव भी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। इसके बाद एएसपी केवी अशोक भी पहुंचे।



पुलिस हर एंगल से कर रही जांच


हालांकि पुलिस को अभी हत्या की असली वजह नहीं मिल पाई है, पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंची और उन्होंने चारों लोशों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को यह शक है कि यह हत्या किसी आपसी साजिश की वजह से ही की गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा