ड्रोन कैमरे के सहारे मैपिंग, तहसील के राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में 10 गांवों का होगा सर्वे

 


 शंकरगढ़ /प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), तहसील बारा के अंतर्गत आने वाले प्रथम चरण में चयनित लगभग 10 गांवो की मैपिंग का कार्य ड्रोन कैमरा उड़ाकर शुरू हो गया जिससे ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बनी रही। मौके पर उपजिलाधिकारी बारा समेत पूरी राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।


  बता दें शासन द्वारा प्रथम चरण में तहसील के 10 गांवों का चयन मैपिंग करने के लिए चुना गया है। बताया गया कि आबादी में बसे गांवों का मैप बनाकर घरों का नंबर अलाट किया जाएगा। इस संबंध में तीन दिनों से राजस्व टीम चयनित गांवों का सर्वे कर रही थी।


इस सर्वे और ड्रोन से मैपिंग को लेकर ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों की माने तो उन्हें सही सही नहीं पता है की ये क्या और क्यों हो रहा है। कुछ तो डरे हुए हैं कि कहीं हमारा गांव सरकार न ले ले। लेकिन इस बारे में राजस्व विभाग का कहना है कि गांवों का सही सही नक्सा बनाने का कार्य हो रहा है।


बाद में सभी घरों की नंबरिंग की जाएगी जिससे ग्रामीणों का को उनके घर का नंबर ऐलाट किया जा सके।


       प्रथम चरण में तहसील बारा के अंतर्गत आने वाले गांवों में लोहगरा,नीबी,बकुलिया, जोरवट, कपारी,देवरा,बराडीह,चुदवा अभयपुर, लकहर गांव का चयन किया गया है। उक्त गांव की मैपिंग के लिए 3 दिन पहले ही राजस्व की टीम गांव गांव पहुंचकर आबादी को चिन्हित कर रही थी।


बृहस्पतिवार को राजस्व की टीम ने गांव में पहुंचकर आबादी का सीमांकन कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से उसका मैप बनवाया। बताया गया कि आबादी श्रेणी(6)2भूमि का चिन्ह आकित किया गया। बताया गया कि आज लकहर, कपारी,चुदवा तथा जोरवट गांव का ड्रोन कैमरा से मैपिंग की गई है।


बाकी चिन्हित किए गए गांवों की भी बारी बारी से मैपिंग की जाएगी। मैपिंग में उप जिलाधिकारी बारा गौरव रंजन, तहसीलदार बारा विशाल शर्मा , कई लेखपाल, गांव के प्रधान तथा ग्रामीण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा