देश भर में कोविड 19 के मामले अब पहुच गए 1,29 करोड़ के करीब 568000 से अधिक लोगो की हो चुकी मौत


वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग), जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.29 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 568,000 से अधिक हो गई हैं विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 12,872,434 थी, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या बढ़कर 568,296 हो गई थी।


 


सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 3,302,665 मामलों और 135,176 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है ब्राजील 1,864,681 संक्रमण और 72,100 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (849,553) स्थान पर है और उसके बाद रूस (726,036), पेरू (326,326), चिली (315,041), मेक्सिको (299,750), ब्रिटेन (291,154), दक्षिण अफ्रीका (276,242), ईरान (257,303), स्पेन (253,908), पाकिस्तान (248,872),


 


इटली (243,061), सऊदी अरब (232,259), तुर्की (212,993), फ्रांस (208,015), जर्मनी (199,919), बांग्लादेश (183,795), कोलंबिया (145,362), कनाडा (109,348), कतर (103,598) और अर्जेंटीना (100,166) है वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (44,904), मेक्सिको (35,006), इटली (34,954), फ्रांस (30,007), स्पेन (28,403), भारत (22,674), ईरान (12,829), पेरू (11,870) और रूस (11,318) हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा