चित्रकूट पुलिस ने पच्चीस पच्चीस हजार के दो इनामी बदमाशो को दबोचा


चित्रकूट,(स्वतंत्र प्रयाग), गैंगेस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस ने फरार चल रहे शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी क्रम में चित्रकूट पुलिस ने रविवार देर रात को मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों के गिरफ्तार किया है दोनों बदमाश लूट हत्या जैसे जघन्य अपराधों में वांछित थे।


सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि घटना जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रमयापुर गांव के पास की है मुखबिर से इनामी बदमाशों के गांव के पास होने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर रविवार देर रात पुलिस टीम ने घेरा बंदी की इसके बाद हुई मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गये ट्रैक्टर एवं ट्राली बरामद की है।


 


दोनों बदमाशों की पहचान शिवचरण उर्फ होंडा और अर्जुन रैदास के रूप में हुई है दोनों ने करीब 8 वर्ष पूर्व ग्राम तौरा के पास जय कुमार केसरवानी पुत्र गणपत केसरवानी निवासी इलाहाबाद की चित्रकूट में सिर में हथौड़ा मार कर निर्मम हत्या की थी इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली लूट ले गए थे, तभी से लगातार फरार चल रहे थे जिन पर 25-25हजार रू का ईनाम था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा