छत्तीसगढ़ में मिले 168 नए पॉजिटिव केस , 7 दिनों का हुआ लॉक डाउन


रायपुर,(स्वतंत्र प्रयाग), प्रतिदिन 132 की औसत से मिले रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन ने शहरी क्षेत्रों में 7 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है पिछले 24 घंटों में 168 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं इसके साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5407 पहुंच गई है 24 लोगों की इसकी वजह से मृत्यु हो चुकी है, वही 3775 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं अभी प्रदेश में 1608 एक्टिव मरीज है।


 


पिछले 24 घंटों में जो नए मरीज मिले हैं उनमें मंत्री के बंगले में कार्यरत दो महिला कर्मी सहित पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक आईपीएस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पाए गए हैं।


  सूत्रों का दावा है कि इसकी एक बड़ी वजह लापरवाही है नए मिले मरीजों में रायपुर से 45, सरगुजा से 26, बस्तर से 25, कोरबा से 14, दुर्ग से आठ, बलौदा बाजार एवं कांकेर से 7-7, बेमेतरा से छह, दंतेवाड़ा से 5, बिलासपुर, जांजगीर, कोंडागांव एवं नारायणपुर से 4-4, राजनांदगांव से तीन और गरियाबंद, मुंगेली, बलरामपुर, रायगढ़ से एक-एक तथा कोरिया जिले से मिले 2 रोगी शामिल है।


 


अभी तक दुर्ग जिले में सर्वाधिक 621 मरीज एक्टिव हैं यहां पर 4 लोगों की मौत हुई है रायपुर में 621 एक्टिव कोरोना रोगी है और यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है तीसरे नंबर पर बिलासपुर है जहां 160 एक्टिव कोरोना रोगी है और इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है राजनांदगांव जिला में 80 एक्टिव रोगी है और इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है।


सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 22 से 28 जुलाई तक रायपुर और बीरगांव में लॉकडाउन लगाया जा रहा है बिलासपुर, भिलाई, कांकेर और चिरमिरी में भी लॉक डाउन की घोषणा कलेक्टर ने की है यहां अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कामकाज बंद रहेंगे।


 स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर सुभाष पांडे ने कहां है कि कोरोना को लेकर जितना हो सके प्रचार प्रसार किया जाना है वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहां है कि प्रदेश सरकार ने समुचित व्यवस्था की हुई है लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में