चीन में बाढ़ का कहर , 141 लोगो की हुई मौत


बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग), चीन के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ से 141 लोग की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए है अधिकारियों ने यह जानकारी दी है देश के बाढ़ नियंत्रण और सुखा राहत कार्यालय ने एक बयान में कहा,‘‘12 जुलाई तक जियांग्शी, अनहुई, हुबेई, और हुनान के प्रांतों सहित 27 क्षेत्रों में बाढ़ के कारण 37.9 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।


 


बाढ़ के कारण 141 लोग की मौत हो गई और कई अन्य लापता है तथा 2.25 लाख लोगों को बचाया गया है.” उन्होंने कहा कि कई सप्ताह हो रही मूसलाधार बारिश से यांग्त्ज़ी सहित कई नदियों में बाढ़ आ गई है उन्होंने कहा कि बाढ़ से 28,000 से अधिक इमारतों नष्ट हो गई है और करीब 11.7 करोड़ का नुकसान हुआ है राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नागरिकों से की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी सावधानी बरतने का आह्वान किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा