लालापुर चकसुचेर अमन त्रिपाठी उर्फ हैप्पी को पुलिस के गिरफ्तार में
लालापुर शंकरगढ़ बॉडर बड़ेदेवन मंदिर के पास से गिरफ्तार।
लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व पुलिस अधीक्षक यमुनापार एवं क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालापुर पुलिस व मुखबिर खास की मदद से हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
मुखबिर खास की मदद से हत्याकांड का मुख्य आरोपी बड़े देव महादेव मंदिर के पहाड़ी के ऊपर बनी मंदिर में से गिरफ्तार किया गया पकड़े गए व्यक्ति से जामा तलाशी करते हुए उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमन त्रिपाठी उर्फ हैप्पी पुत्र ज्ञानेंद्र त्रिपाठी निवासी ग्राम चकसुचेर थाना लालापुर प्रयागराज बताया व उसके जामा तलाशी से एक अदद पिस्टल एक मैगजीन दो अदद जिंदा कारतूस एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ।
हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि साहब इसी पिस्टल से मैंने अपने गांव के अनिल पांडे उर्फ लड्डू को दो गोली मारा था उसने बताया कि मृतक लड्डू अप्रैल 2019 में ट्रांसफार्मर को बनवाने हेतु गांव के लोगों से वसूले गए चंदा के पैसे को लेकर मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर बहुत गाली गलौज व गांव के कुछ लोगों के सामने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर बहुत अपमानित किया था।
इसी अपमान का बदला लेने के लिए मैंने मृतक अनिल पांडे उर्फ लड्डू को गोली मारी थी अभियुक्त को उसके जुर्म की धारा 147, 148, 149, 302, आईपीसी की धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के अपराध से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।