यूपी बोर्ड से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ पूरा 

कौशाम्बी ,(स्वतंत्र प्रयाग )उत्तरप्रदेश बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र ,श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर, में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल /इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में जनपद को कुल 246914  उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कराई गई थी। 


ओसा कालेज के प्रधानाचार्य चुन्नी लाल ,ने बताया कि यूपी बोर्ड से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओ, का मूल्यांकन आज 23 मई 2020 को पूरा करा दिया गया है ।


इस मूल्यांकन कार्य में लगे समस्त  उपप्रधान परीक्षकों, एवं परीक्षकों ने बहुत ही लगन मेहनत से विषम परिस्थितियों में कॉपियों का मूल्यांकन संपन्न किया ।


मूल्यांकन में लगे समस्त परीक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने समय से कार्य संपन्न करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ,साथ ही मूल्यांकन केंद्र में लगे समस्त कर्मचारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है ।


उन्होंने कहा कि हम सबके लिए  यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसको सभी ने परिश्रम एवं लगन और निष्ठा से संपन्न किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में