यल पी जी से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में हुआ रिसाव , ड्राइवर की समझदारी से टल गया बड़ा हादसा



खंडवा,(स्वतंत्र प्रयाग)भोपाल मे एक बार फिर से बड़ी गैस त्रासदी होते होते  बची, कर्नाटक से भोपाल आ रही एक मालगाड़ी के टैंकर से बीती रात खंडवा रेलवे स्टेशन पर एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही गैस रिसाव की जानकारी लग गई और विशेषज्ञों को बुलाकर उसे ठीक करा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।


खंडवा स्टेशन मास्टर जीएल मीणा ने बताया कि कर्नाटक के ठुपुर रेलवे स्टेशन से एलपीजी गैस के टैंकरों को लेकर रवाना हुई मालगाड़ी भोपाल के समीप बकानिया एलपीजी डिपो जा रही थी यह ट्रेन शुक्रवार शाम को खंडवा स्टेशन पहुंची थी यहां प्लेटफॉर्म पर रुकने पर गार्ड ने चैक किया तो उसे एक टैंकर से गैस लीकेज की आवाज आई  उसने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी।


इसके बाद पहले तो स्थानीय तकनीकी कर्मियों ने उसे ठीक करे का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो रेलवे अधिकारियों ने पीथमपुर से विशेषज्ञों को बुलाया और देर रात गैस लीकेज को ठीक कराया गया, तब तक टैंकर से गैस का रिसाव होता रहा।


उन्होंने बताया कि गैस का रिसाव कम था, इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया  गैस का रिसाव ठीक होने के बाद शुक्रवार को तडक़े ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में