वृक्षा रोपण हेतु दिए गए , लक्ष्य के सापेक्ष समय से सभी तैयारियां करें पूरा
कौशाम्बी ,(स्वतंत्र प्रयाग )जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विभिन्न, विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए ,जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि, वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष तैयारियों की कार्य योजना बनाकर तत्काल प्रभावी वन अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण हेतु ,चयनित किए गए स्थानों की जियो टैगिंग, कराकर गड्ढे खोदे जाने के प्रगति के संबंध में सूचना उपलब्ध कराए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा, कि वृक्षारोपण की तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी ।
उन्होंने कहा कि ,दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें