विधवा महिला और उसकी बेटी पर दबंगों ,ने किया हमला


समदा /कौशांबी,(स्वतंत्र प्रयाग )कोखराज थाना क्षेत्र के पलटीपुर अँधावा ,गांव निवासिनी एक विधवा महिला, और उसकी बेटी पर दबंगों ने लाठी डंडा सब्बर से हमला कर दिया है ,जिससे महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई  है ।


घायल महिला को इलाज के लिए पहले मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ,लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ,ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।


मनबढ़ दबंगों ने जिला अस्पताल में भी महिला ,और उसके परिजनों को घेरकर हमला करने का प्रयास किया है, मामले की सूचना पीड़ित महिला ने कोखराज पुलिस को दी है ,लेकिन खबर लिखे जाने तक दबंगों के खिलाफ कोखराज, पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया है।


जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के पलटी पुर अँधावा गांव ,निवासिनी मृतक गजाधर प्रसाद ,की विधवा पत्नी ,माया देवी के घर के सामने लगा बिजली का खंभा टूट गया था, जिसे ठीक कराने के बाद वह खंभे के बगल की मिट्टी खम्भे के बगल में डाल रही थी ,जिससे खम्भा मजबूत हो जाये और आंधी तूफान में बिजलीं खम्भा गिर ना सके ।


इसी बीच गांव के गुड्डू सोनकर, वहां से गुजरे और बिजली का खंभा ठीक कर रही महिला से उलझ गए, दबंग गुड्डू सोनकर विधवा महिला को गाली गलौज करने लगे ,जिस पर महिला ने गुड्डू सोनकर ,के कारनामों का विरोध किया ,जिस पर गुड्डू सोनकर अपने साथियों,  दीपक बोधी ,अंकित ,सतीश, छोटई  और अपने घर की दो महिलाओं को  लेकर मौके पर पहुंचे ,और लाठी डंडा सब्बर से  विधवा माया देवी पर हमला कर दिया।


 दौड़ा दौड़ा कर महिला को लाठियों से दबंगो ने पीटा ,माँ पर हमला होता देख ,बीच-बचाव करने  पहुंची उसकी बेटी पर भी  दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया है ,जिससे मां बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई है ।


घायल महिलाओं को पुलिस ने इलाज के लिए मूरतगंज अस्पताल ,में भर्ती कराया जहां महिलाओं की  हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।


 दबंगों का हौसला इस कदर बढ़ गया है ,कि जब महिला जिला अस्पताल में इलाज कराने आई थी ,तो उस समय आधा दर्जन ,से अधिक दबंग अपने साथियों रिश्तेदारों ,के साथ जिला अस्पताल में पहुंचे ,और महिला के परिजनों और महिला पर फिर हमला करने का प्रयास किया ।


 लेकिन जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स और चिकित्सकों की उपस्थिति के चलते  दबंग सफल नहीं हो सके, लेकिन जाते-जाते गंभीर धमकी देकर दबंग  चले गए हैं ।


 खबर लिखे जाने तक मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है,  बताया जाता है ,कि दबंगों को  सत्तासीन एक नेता का संरक्षण प्राप्त है ,जिससे दबंगों पर मुकदमा दर्ज करने से कोखराज पुलिस  परहेज कर रही है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा