उत्तर भारत में फिलहाल कुछ दिन भीषण गर्मी का प्रकोप , जन-जीवन हुआ बेहाल
लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में शुष्क, गर्म हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान 45- 46 डिग्री पहुंचने के पूरे आसार बन चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। 28 मई की रात से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा जिससे धूल भरी आंधी आएगी या गरज के साथ बारिश हो सकती है। 28 मई के बाद निचले स्तर की तेज हवाएं कुछ राहत ला सकती हैं।
जबकि राजस्थान के चूरू में आज पारा 51 डिग्री.तक पहुंच गया। लखनऊ में कोरोना के संग अब भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। राज्य में तापमान में लगातार वृद्धि होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों का बहाल निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। प्रयागराज में सबसे बुरा हाल है। यहां तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म शहरों में है।
वहीं दूसरे राज्यों की बात करें तो मध्यप्रदेश में राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमानों में काफी उछाल आया है। शनिवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 42 से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया था।
पंजाब में भी गर्मी बढ़ती जा रही है और सोमवार से लू के थपेड़े बढऩे के पूरे आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली,उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, बिहार और मध्य प्रदेश में सोमवार से तापमान में और वृद्धि दर्ज की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें