उपमुख्यमंत्री ने छत्तीगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोख

 


 


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसानों की आवाज बुलन्द करने वाले प्रखर नेता तथा अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जीने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह जी की पूण्यतिथि पर उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होने आज अपने आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।


 


 


 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री सहित भारत सरकार को बधाई दी है।


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पहले कार्यकाल के 5 वर्षों एवं दूसरे कार्यकाल के 01 वर्ष में अभूतपूर्व व उल्लेखनीय कार्य किये हैं तथा तमाम चुनौतियों पर विजय पायी गयी है। उन्होने कहा इस कार्यकाल में मोदी जी के नेतृत्व में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।


राष्ट्रीय एकता के लिये जम्मू कश्मीर से धारा-370 और 35ए को खत्म किया गया। उन्होने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का शानदार फैसला लिया गया। उन्होने कहा कि कोरोना संकटकाल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिये गये फैसलों की सारी दुनिया में तारीफ हुयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा