उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के क्रम में पुलवामा शहीद के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता
जिलाधिकारी प्रयागराज ने दी 22 लाख रुपए की धनराशि
लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग), जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में पुलवामा में शहीद हुए महेश कुमार की पत्नी संजू देवी एवं महेश कुमार के माता-पिता शांति देवी एवं राजकुमार यादव को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के क्रम 11-11 लाख रुपए का चेक प्रदान किया और उन्हें सांत्वना प्रदान किया।
शहीद की पत्नी श्रीमती संजू देवी एवं शहीद के माता-पिता से कुशल क्षेम पूछा और कहा कि किसी भी प्रकार की आपको दिक्कत आए, तो प्रशासन आपके साथ है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विपिन कुमार राय एवं अधिशासी अभियंता महेंद्र प्रताप मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें