उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर पुलवामा आतंकी हमले में उन्नाव के शहीद जवान के परिजनों को 22 लाख रुपए की दी गई सहायता
उपमुख्यमंत्री ने सहायता राशि देने की, की थी घोषणा
घोषणा के अनुक्रम में दी गई धनराशि
लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन के वेतन से एकत्र की गई थी धनराशि
शहीद अजीत कुमार आजाद के घर पहुच कर जिलाधिकारी उन्नाव ने शहीद के परिवार जनो को 22 लाख की सहयोग राशि प्रदान की।
गत वर्ष पुलवामा में उ०प्र०के शहीद हुए जवानों के शेष परिजनों को भी दी जाएगी 22 लाख रुपए की धनराशि
लखनऊः( स्वतंत्र प्रयाग), गत वर्ष पुलवामा में आंतकी घटना में शहीद हुये जनपद उन्नाव निवासी सी0आर0पी0एफ0 के जवान की पत्नी एवं माता-पिता को लोक निर्माण विभाग द्वारा एकत्र धनराशि में से 11-11 लाख का बैंक ड्राफ्ट उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के क्रम में आज जिलाधिकारी उन्नाव श्री रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने शहीद अजीत कुमार आजाद के घर लोक नगर उन्नाव जा कर शहीद के परिवार जनो को कुल 22 लाख की सहयोग राशि प्रदान की गई।
जिसमे से 11 लाख रुपये की चेक उनकी पत्नी श्रीमती मीना गौतम को व शहीद की माता श्रीमती राजवती देवी तथा पिता श्री प्यारे लाल को सयुक्त रूप से लाख रूपये की चेक प्रदान की गई। जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा शहीद अजीत कुमार आजाद के परिजनो को यह धनराशि उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के अनुक्रम में प्रदान की गयी।
गौरतलब है कि गत वर्ष पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के वीर जवानों के परिजनों को उप मुख्यमंत्री द्वारा सहयोग राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की गई थी और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने 1 दिन के वेतन के बराबर की धनराशि स्वेच्छा से इस हेतु एकत्र की गई थी।
पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग "विश्वेश्वरैया हाल"मे पुलवामा आतंकी हमले मे उ०प्र०के सभी शहीदो के परिजनों को उप मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जिन शहीदों के परिजनों को धनराशि अभी तक नहीं मिल पाई है ,उन्हें भी 22 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी, इसके लिए लोक निर्माण विभाग में बहुत तेजी से कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया की 22 लाख रुपए में 11लाख रुपए की धनराशि शहीद की पत्नी को व 11लाख की धनराशि शहीद के माता- पिता को दी जाएगी।
जिन शहीदों के माता-पिता दिवंगत हो गये होंगे ,उनकी पत्नी को 22 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शहीदों के शौर्य,त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और न ही उसकी कोई कीमत अदा की जा सकती । यह धनराशि तो उनके परिजनों को सांत्वना स्वरूप ,प्रतीक के रूप में दी जा रही है।
देश के शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं सकता और हम सब देशवासी हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शहीदों के सम्मान में जो भी सम्भव हो सकता है ,सरकार करती रहेगी। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों को कहीं कोई समस्या हो, तो वह प्रशासन व शासन के संज्ञान में लाएं ,उनकी हर समस्या का हर संभव समाधान किया जाएगा।
जिलाधिकारी उन्नाव ने शहीद के परिजनो को सान्त्वना देते हुये कहा कि शहीद अजीत कुमार आजाद देश के लिये अपना बलिदान करके देश में अपना नाम रोशन किया है। ऐसे शहीद जवान को जिला प्रशासन नमन करता है। उपस्थित परिजनों का हौसला बढाते हुये कहा कि जिला प्रशासन उनके साथ है और सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें