उदयन सभागार मे मीटिंग कर प्रवासी मजदूरों को राशन किट, वितरण की व्यवस्था पर आवश्यक निर्देश दिए


कौशाम्‍बी ,(स्वतंत्र प्रयाग )जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह, ने जनपद का भ्रमण कर कोविड 19 ,से सम्बंधित कार्यो की हकीकत देखा ,समझा,और आवश्यक निर्देश दिए।


कोविड 19 - L-1आइसोलेशन सेंन्टर पीएचसी, मंझनपुर का निरीक्षण किया, वहां पैरा मेडिकल, स्टाफ  को आवश्यक निर्देश दिया ।


जनपद के मधुपति  वाचस्पति इण्टर कॉलेज ओसा मंझनपुर,मे बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया ,और प्रवासी मजदूरो पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए राजस्व कर्मियों को आवश्यक निर्देशित किया ।


चायल के रामसजीवन डिग्री कालेज जयंतीपुर ,का भ्रमण कर वहा के क्वारंटीन लोगो को देखा, मुख्यालय के सम्राट उदयन सभागार ,मे मीटिंग करके प्रवासी मजदूरों को राशन किट किस तरह वितरण की जा रही है, इसकी जानकारी व आवश्यक निर्देश आदेश दिए ।


जिला अधिकारी ने भ्रमण के दौरान सभी को लाकडाउन का पालन करते हुए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा