ट्रम्प के खिलाफ जाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की तारीफ करते हुए कहा , दुनिया को वहाँ  से सीखना चाहिए



बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से मिल रही लगातार आलोचनाओं के बावजूद भी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) लगातर कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन की तारीफ कर रहा है WHO ने शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए चीन की प्रशंसा की है और कहा है कि दुनिया के बाकी देशों को भी वुहान से सीखना चाहिए।


WHO ने कहा कि वुहान में स्थितियां काफी ख़राब थीं लेकिन वहां कैसे संक्रमण से निपटा गया इससे दुनिया सबक ले सकती है  डब्ल्यूएचओ की स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम अधिकारी मारिया वान केरखोवे ने जिनेवा में ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वुहान में कोरोना वायरस का अब कोई नया मामला नहीं है।


उन्होंने कहा, ‘यह काफी खुशी की बात है कि कोई गंभीर मामला नहीं है, वुहान में अब इस बीमारी से कोई प्रभावित नहीं है ’ शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को उनके हवाले से कहा, ‘इस उपलब्धि पर बधाई ’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया ने चीन से सीखा है और हमें वुहान से सीखना चाहिए कि वे किस तरह से उन उपायों को हटा रहे हैं, किस तरह वे समाज को सामान्य स्थिति में ला रहे हैं।



वुहान में स्वास्थ्य अधिकारियों के मुतबिक अस्पतालों में कोरोना वायरस के सभी मामले खत्म हो चुके हैं उधर कोरोना वायरस पर डब्ल्यूएचओ की भूमिका को लेकर ट्रंप प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और फिलहाल अमेरिका की तरफ से इसे दी जाने वाली वित्तीय सहायता को रोक दिया है।


कोरोना वायरस के प्रसार के लिए जर्मनी, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देश चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं  वायरस के कारण पूरी दुनिया में 2,35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 64,000 अमेरिकी नागरिक शामिल हैं  इस महामारी से 33 लाख लोग संक्रमित हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में