सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रख कर बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ शुरू



कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) उत्तरप्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है, कौशाम्बी जिले में बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज को बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।


 कॉलेज के प्रधानाचार्य चुन्नी लाल ने, सभी उप प्रधान परीक्षकों से अनुरोध किया है ,कि वह सोशल डिस्टेनसिंग को बनाये रखने के  लिए बनायी गयी उपरोक्त बैठक व्यवस्था के अनुसार अपने परीक्षकों के साथ सीधे कमरे में बैठेंगे, व वही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचेंगे 


उन्होंने कहा कि, उप प्रधान परीक्षकों को कापियां उनके कमरों में विद्यालय के ग्रुप डी द्वारा पहुंचा दी जाएगी, किसी भी परीक्षक को इधर उधर घूमने या अन्य किसी कमरों में बैठने की छूट नही है, जिससे सोशल डिस्टेनसिंग बनी रहे।


कोरोना वायरस की महामारी को ध्यान में रख कर इस महामारी से बचाव के लिए बोर्ड उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर के कमरों  में  सैनिटाइजर का  छिड़काव किया गया, जिससे बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे शिक्षक कोरोना वायरस की महामारी से बचे रहें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में