सोरांव तहसील क्षेत्र के लोगो को निर्धारित दाम से अधिक पैसों में मिल रहा समान , दुकानदार लॉकडाउन का उठा रहे है फायदा

 



सोरांव/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), सोराव क्षेत्र  के स्थानीय क़स्बा व आसपास के बाजाऱो व चौराहों पर दुकान दारो द्वारा मूल्य से अधिक रेट पर बेचा जा रहा सामन,जिस किसी व्यक्ति या अधिकारी को इस बात की जांच करनी हो वो एक आम ग्राहक की तरह कर सकता है।
 


दुकानदार की जांच,कई दुकानदारों के पास से तो बरामद होंगे इस लॉकडाउन में ज्यादा कमाई करने व इनकम टैक्स से बचने के लिए दुकान से हटकर अलग-अलग स्थानों पर स्टॉक बना कर रखे गये।
 


सामान जिन्हें न तो सरकार के आदेश का है खौफ और न ही प्रशासन का डर कभी कोई भी दुकानदार नहीं देता किसी सामान की पक्की रसीद संकट की इस घड़ी में लॉकडाउन का फायदा उठाये हुए इसी बीच एक्सपायरी डेट का भी सामान खूब धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।जब एक आम ग्राहक सामान लेने जाता है तो उसे दुकानदार निर्धारित दाम से काफी ऊँचा दाम बताता है।
 


और ग्राहक के विरोध करने पर दुकानदार सीधे तौर पर कहता है कि सामान लेना हो तो लीजिए नहीं तो जाइये, सामान तो इसी दाम में मिलेगा जहाँ एक तरफ देश और देश की जनता कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रही और बुखमरी के कगार पर है।
 


वही दुकानदारों द्वारा ज्यादा पैसे ले कर समान  बेचना गरीबो के लिए अधिक मुसीबत का कारण बन गया है।
 बता दे सोरांव क़स्बा, शिबगढ़ बाजार, होलागढ़ बारादरी बलकरन पुर, मोहम्माद पुर नौगावां सूबेदार का इनारा चौराहा, सहित आस पास के सभी छोटी बड़ी बाजारों व चौराहों पर धड़ल्ले से धूम्र पान की सामग्री के साथ साथ खाने पीने का सामान दुगने रेट पर बेचा जा रहा है। जो की  जांच का विषय है और साशन व  प्रसाशन को ध्यान देना चाहिए और ऐसे दुकान दारो के खिलाफ उचित कार्यवाई करना चाहिए।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा