शेयर बाजार में आज,निवेशकों के डूबे 5.83 लाख करोड़


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज)- घरेलू शेयर बाजार में आज करीब छह फीसदी की गिरावट से निवेशकों को 5.83 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई का कुल बाजार पूँजीकरण पिछले कारोबारी दिवस की समाप्ति पर 1,29,41,620.82 करोड़ रुपये रहा था।


आज सेंसेक्स के 2002 अंक लुढ़कने से बाजार पूँजीकरण घटकर 1,23,58,924.89 करोड़ रुपये रह गया जो एक सप्ताह का निचला स्तर है। इस प्रकार निवेशकों को 5,82,695.93 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।


उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाये जाने की सरकार की घोषणा के बाद सेंसेक्स आज 2,002.27 अंक यानी 5.94 प्रतिशत लुढ़ककर 31,715.35 अंक पर और निफ्टी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत टूटकर 9,293.50 अंक पर बंद हुआ।


विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों का असर भी बाजार पर देखा गया। शुक्रवार को जहाँ घरेलू शेयर बाजार बंद थे, वहीं अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट में बंद हुये थे। आज एशियाई बाजार भी गिरावट में रहे जिससे घरेलू स्तर पर निवेश धारणा कमजोर हुई।


पिछले सप्ताह की लगभग पूरी बढ़त बाजार ने एक दिन में गँवा दी। देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा के बाद 23 मार्च को सेंसेक्स 13 फीसदी और निफ्टी 11 फीसदी से अधिक टूटा था। मझौली और छोटी कंपनियों पर अपेक्षाकृत कम दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 4.25 प्रतिशत की गिरावट में 11,502.59 अंक पर और स्मॉलकैप 3.14 प्रतिशत फिसलकर 10,753.58 अंक पर आ गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में