शक्ति दिखाने की बात अगर अति है तो कुदरत किसी को नही बकास्ट: मनोज बाजपेयी



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी उत्तराखंड की वादियों में अपना लॉकडाउन बिता रहे हैं और उनका कहना है कि वह बाहरी हलचल से अप्रभावित हैं  उनके लॉकडाउन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं अपने परिवार के साथ पहाड़ों में फंसा हुआ हूं।


वैसे भी यह रहने लायक एक शानदार जगह है  इस वक्त जारी बाहरी हलचल से मैं अप्रभावित हूं और इसके साथ ही यहां के स्थानीय नागरिक बेहद जागरूक व सावधान हैं ” वह आगे कहते हैं, “इस अवधि के बाद का एहसास यह होगा कि जिंदगी बेहद ही अनिश्चित है मैं कुछ ऐसा ही सोच रहा हूं और मैंने महसूस किया कि हमने बिना किसी कारण ही खुद को बहुत महत्व दिया है।


इस तरह की एक परिस्थिति में, चाहे आप बहुत ज्यादा अमीर हो या गरीब, हम सभी एक ही स्तर पर हैं यही प्रकृति की खूबसूरती और उसकी ताकत है  जब अपनी शक्ति दिखानी की बात आती है, तो कुदरत किसी को नहीं बख्श देता है, ऐसे में अब थोड़ा जागरूक होना बेहद जरूरी है ” जब लॉकडाउन का ऐलान किया गया, उस वक्त मनोज अपनी एक आगामी वेब सीरीज के लिए दीपक डोबरियाल संग पहाड़ों में शूटिंग कर रहे थे, तब से वह वहां अपने परिवार व क्रू के साथ रह रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न