शांति भंग के आरोप में 17 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाह


आये दिन आपस मे किया करते थे विवाद


लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना लालापुर के अलग अलग ग्रामों में मारपीट व लड़ाई झगड़ा कर शांति व कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में कुल 17 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-1. शिवबालक मिश्रा पुत्र स्व. रामजियावन मिश्रा उम्र 58 वर्ष,2. अतुल कुमार पुत्र शिवबालक मिश्रा उम्र 28 वर्ष, 3. विपिन मिश्रा पुत्र राजनारायण मिश्रा उम्र 20 वर्ष,4. विवेक मिश्रा पुत्र लवलेश मिश्रा उम्र 20 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम अमिलिया तरहार,थाना लालापुर,प्रयागराज। 5. विनय कुमार मिश्रा पुत्र स्व. भारत लाल मिश्रा उम्र 26 वर्ष, 6. मुकेश मिश्रा पुत्र स्व. भारत लाल मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी गण अमिलिया तरहार।7. हरिलाल पुत्र चंद्रभाल उम्र 45 वर्ष -8. खुशदिल पुत्र हरिलाल उम्र 19 वर्ष,9. दिवाकर हरिजन पुत्र बुधई उम्र 19 वर्ष,10. संदीप हरिजन पुत्र हरिलाल उम्र 18 वर्ष-11. संजय पुत्र बुधई उम्र 19 वर्ष-12. सिपाही लाल पुत्र चंद्रभान उम्र 40 वर्ष,13. सोहन कुमार पुत्र पवन कुमार उम्र 23 वर्ष,14. राकेश हरिजन पुत्र भोदल उम्र 38 वर्ष - 15. मुकेश हरिजन पुत्र भोदल उम्र 30 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम नौढिया तरहार थाना लालापुर।16. अजीज अली पुत्र अनवर अली उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पचवर - 17. इश्तिआक़ अली पुत्र स्व. हफीज उल्ला उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पचवर,थाना लालापुर,जनपद प्रयागराज।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा