समसपुर में चली लाठी आधा दर्जन लोग हुए , लहूलुहान

 


बेरूवा :कौशांबी,(स्वतंत्र प्रयाग ) चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर, गांव में शौच कर रहे ,एक युवक को मना करने के बाद दो पक्षों में उपजे विवाद में दोनों पक्षों की ओर से लाठियां निकल आई ,और जमकर लाठियां चली ,
इस हमले में दोनों ,पक्ष के आधा दर्जन ,लोग लहूलुहान हो गए है।


 मामले की सूचना पाकर चरवा पुलिस ,घटनास्थल पर पहुंची  और घायलों ,को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ,
हमले के बाद हमलावर पुलिस को आते  देख मौके से फरार हो गया  हैं ।


घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना ,क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी अजय कुमार, का भतीजा आज सुबह शौच, करने खेत की ओर गया था ,वह शौच कर ही रहा था, कि उसे शौच करने से मना किया गया ,और फूलचन्द्र ,आदि ने उसे पीट दिया।


 यह बात भतीजा ,जाकर घर में बताया जिसपर अजय ,पक्ष और फूलचंद ,के लोग आमने सामने आ गए ।


दोनों पक्ष के बीच शुरू हुआ वाद विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, और देखते -देखते दोनों पक्षों से लाठी-डंडे निकल आए ।


लाठी-डंडे से लैस आक्रोशित हमलावरों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया ,इस हमले में अजय कुमार, उसका भाई संजय कुमार, उसकी माता अंगदी देवी ,सहित दूसरे पक्ष के फूल चंद्र, मूलचंद आदि घायल हो गए है ।


घटना बुधवार को दोपहर 11:00 बजे लगभग की बताई जा रही है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न