सहायक अभियोजन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित , 260 अभ्यर्थी हुए सफल

 


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) लॉकडाउन के बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) प्रारंभिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 260 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इससे पूर्व 24 फरवरी को उत्तर कुंजी जारी हुई थी।


 


एपीओ के 17 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को इलाहाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 45311 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 18784 अभ्यर्थी उपस्थित थे और 26527 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित रिजल्ट देख सकते हैं।


 


प्रारंभिक परीक्षा के माह भर के भीतर ही कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने लगा और पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, लॉकडाउन के कारण आयोग में भी कामकाज ठप हो गया और एपीओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। आयोग के कैलेंडर में एपीओ की मुख्य परीक्षा 16 मई से प्रस्तावित थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा