ऋषि कपूर की स्पेशल फोटो से ऋतिक रोशन ने उन्हें किया याद
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद किया है दरअसल एक्टर ने दिवंगत ऋषि कपूर उनकी पत्नी नीतू कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है साथ ही उनके साथ जुड़ी यादों को फैंस के साथ साझा भी किया है।
अपने इंस्टाग्राम पर इस नोट को लिखा बताया कि वह चिंटू चाचा को कितना मिस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आपके प्यार में इतनी ऊर्जा थी कि जब भी मैं आपसे बात करता था तो यह ध्यान रखना पड़ता था कि मैं खड़ा रहा हूं।
मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा किया होगा है कि जब आप मुझसे बात कर रहे हो और मैं लगातार बैठा रहा रहूं ऋतिक ने आगे कहा कि मेरे पिता जब भी आपकी फिल्म देखते थे तो वह बोलते कि उनको जाकर बोलो कि मैंने उनकी फिल्म देखी है और वह आपको बुला रहे हैं।
मैं उठता था, मेरा दिल धड़कने लगता था और कमरे में इधर-उधर घूमने लगता था, अपने आप को प्यार के सागर के लिए तैयार करता था और फटकार खाने के लिए भी यह वास्तव में अपने आप में अद्भुत पल था उन्होंने ऋषि कपूर को अपने संरक्षक के रूप में बताते हुए कहा कि आपने मुझे अपने सबसे कमजोर क्षणों में ताकत दी।
यह सोचकर बहुत बुरा लगा कि भगवान आप जैसे अद्भुत इंसान को अपने पास क्यों बुला लिया, जो खुद से ज्यादा मुझ पर भरोसा करते थे हर उस समय के लिए धन्यवाद जब मैं आपका फोन पिक करता था और करने की कोशिश करता था।
उन्होंने कहा कि मेरी गलतियों को बार-बार बताने के लिए धन्यवाद, उस लगातार समर्थन और प्रोत्साहन के लिए चिंटू चाचा को धन्यवाद, आपके जैसा कोई अभिनेता या इंसान कभी नहीं होगा मेरे बचपन में होने के लिए धन्यवाद कड़ी मेहनत के महत्व के बारे में मेरे कान में जोर से चिल्लाने के लिए धन्यवाद।
निष्ठुर और हास्यास्पद रूप से ईमानदार होने के लिए कि आपके द्वारा कहे गए हर एक शब्द पर विश्वास किया मैं और दुनिया जिन्होंने आपको देखकर प्रेरित हुए हैं, वे सभी लोग आपको याद कर रहे हैं बता दें कि ऋषि कपूर और ऋतिक रोशन 2012 में करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अग्निपथ’ में एक साथ दिखाई दिए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें