राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया दावा , 2020 के अंत तक कोरोना वैक्सीन कर ली जायेगी विकसित
वॉशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में फैल चुका है इस महामारी से सबसे प्रभावित देश के रूप में अमेरिका सामने आया है महाशक्तिशाली देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है देश में मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1450 लोगों की मौत हो चुकी है इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश में इस वर्ष के आखिर तक कोरोना वैक्सीन विकसित कर ली जाएगी।
ट्रंप ने बैठक में कहा कि ‘‘मुझे लगता है कि हमारे पास साल के अंत तक एक वैक्सीन होगी ’’ उन्होंने मॉडरेटर्स ब्रेट बैयर और मार्था मैक्लम को बताया कि ‘‘हमारे पास जल्द ही एक टीका होगा ’’ अप्रैल के आखिर में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस बात पर जोर दिया था कि कोरोना वायरस के लिए टीका विकसित होने पर दुनिया भर में प्रत्येक व्यक्ति के लिए सार्वभौमिक और उपलब्ध होना चाहिए।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर के नवीनतम आंकड़े के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस के 3.5 लाख से अधिक मामले है और वैश्विक मौत का आंकड़ 247100 से अधिक है और 10 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके है अमेरिका में इस बीमारी के सबसे अधिक 11,56,900 मामले सामने आए हैं और 67,450 लोगों की मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें