राजस्थान में लाॅकडाउन के बाद शराब की दुकानों पर रही सबसे अधिक भीड 


अजमेर(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): राजस्थान में सरकार द्वारा लाॅकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकाने खोलने की दी गयी छुट के तहत सोमवार को अजमेर में शराब की दुकानों पर सबसे अधिक भीड रही।


अजमेर को लॉकडाउन के साथ रेड जोन में रखे जाने के बावजूद दी गई छूट के तहत खोली गई शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने इस बात को सिद्ध कर दिया कि लॉकडाउन के बावजूद महामारी से ऊपर वे शराब प्रेमी है।शहर के विभिन्न हिस्सों में खोली गई शराब की दुकानों के बाहर भीड़ का आलम देखते बन रहा है।



हालांकि छूट का पहला दिन होने के चलते दुकानों पर आबकारी विभाग का एक पुलिस जवान तैनात है जो कि सोशलडिस्टैंसिंग को प्रभावी तरीके से लागू करवा रहा है लेकिन पीअक्कड़ो़ के उतावलेपन से लगता नहीं कि इन दुकानों पर नियमों की अक्षरशः पालना की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा