पुलवामा आतंकी हमले में देवरिया जिले के शहीद विजय मौर्य  की पत्नी व पिता को दी गई 22 लाख रुपए की धनराशि



लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर आज जनपद देवरिया के निवासी  शहीद विजय मौर्य, जो पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे, की पत्नी को 11लाख रुपए तथा उनके पिता को 11लाख रुपए की धनराशि, कुल 22लाख रुपए की धनराशि जिला अधिकारी देवरिया द्वारा प्रदान की गई ।


गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के वीर जवानों की आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गई थी। 
जिसमें लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन  के वेतन के सहयोग से यह धनराशि एकत्र की गई थी। 
 पुलवामा आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के सभी शहीदो  के आश्रितो को 22-22लाख रुपये की धनराशि दिए जाने का निर्णय लिया गया और  इसमें कई वीर  शहीदों के परिजनों को 22 लाख रुपए वितरित कर दिए गए हैं। जिसमें 11 लाख रुपए की धनराशि शहीद की पत्नी को व 11 लाख रुपए की धनराशि शहीद के माता-पिता को दी जा रही है। जिन शहीदों के की शादी नहीं हुई है ,उनके माता-पिता को पूरी  22 लाख रूपये की धनराशि दी जा रही है या जिनके माता-पिता नहीं हैं, उनकी पत्नी को 22 लाख रुपये की धनराशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा