प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता लोगो के घरों में खुद अपने हांथो सेनेटाइज कर किया जागरूक: दुकान जी


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) सेनेटाईजर करने मे महापौर अभिलाषा गुप्ता अपने हाथो से घरों में सेनेटाईजर करती हुई  अपने कर्मचारियों का हौसला बढाने मे लगी रहती है।


 शहर के हर कोने कोने में शहर मे कोरोना जैसें वायरस को रोकने के लिये दिन रात महापौर, नगर आयुक्त रवि रंजन ,पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा सभी अपने अपने अधिकारियों के साथ शहर को साफ स्वच्छ और युद्ध स्तर पर शहर में सेनेटाईजर के माध्यम से कोरोना जैसे वायरस को शहर से जड से समाप्त करने के लिये कमर कस लिये है।
 सिर्फ लाक डाउन का पालन प्रयागराज के नागरिक सावधानी के साथ पालन कर सहयोग करेगे।


तो प्रयागराज से कोरोना का सफाया और लाक डाउन से जल्द से जल्द ही छुटकारा पा सकेंगे  नगर निगम के जितने वार्ड के जोनल अधिकारी अपने अपने वार्डो को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये दिन रात सफाई कर्मचारी के साथ शहर के हर वो मोहल्ले  गली और नाली नाला को साफ स्वच्छ करने मे लगे है।


 दिंन रात स्वास्थ्य अधिकारी की पूरी यूनिट घूम घूम कर निरिक्षण के साथ फागिग  चूना छिड़काव के साथ अपने अपने अधिकारियों का उत्साहवर्धन के साथ किसी प्रकार के उपकरणों की जहाँ  जैसी जरूरत हो कमी होने नही दि जायेगी बस एक ही ध्येय रहेगा  आम जनता को थोड़ा बहुत हो रहे परेशानियों से  छुटकारा दिलाना।
 



जिससे  आम जन्य जिवन जल्द ही सामान्य हो बस पूरे शहर के प्रशासन के दिये गये निर्देशों का सावधानी पूर्वक उसका सहयोग करे घर से बाहर न निकले सोसल डिस्टेसिग का पालन करे अगर किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो नगर निगम,प्रशासन आपके सहयोग के लिये तत्पर है आप बिना घर से निकले ही दिये गये।
 


हेल्प लाइन के जरिये हर कार्य को  कर सकते है चाहे खाना दवा हर सुविधा मिल जायेगी और सुविधा के लिए नगर निगम के शहर के सभी अधिकारीयो के दियें गयें
 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं जो 24 घटे आपकै  सहयोग के लिये सम्पर्क मे रहेंगे।


वही नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी नगर निगम के प्रचार प्रसार वाहन से लोगों को जागरूक करतें हुयें शहर में घूम घूम कर लोगों को घर से बाहर न निकले सावधानी बरते स्वच्छता बनाये रखे लाक डाउन का पालन करे  हर सुविधा आपके लिये घर बैठे करा सकते हैं।
 


बस घर से बाहर न निकले सावधानी बरते लाक डाउन का पालन करे  सम्पर्क सूत्र  राजकुमार गुप्ता  8303701005 रविन्द्र कुमार  830370060 राजेन्द्र  9839439388 संजय मंगयी  830371164 जितेन्द्र गांधी  8303701173।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा