प्रयागराज जनपद की सीमा में कौशाम्बी के पट्टाधारक द्वारा किया जा रहा था खनन हुई शिकायत


 


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), सेमरी तरहार के गांव के यमुना नदी में सीएल गुप्ता एंड संस के नाम से खनन का पट्टा जारी किया गया है। यमुना बालू का खनन करने के लिये सूखी रेत यमुना के कौशम्बी साइट में है।


पट्टे धारक ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी बारा संदीप भागिया को बुधवार को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया की उनके बगल के कौशाम्बी के पट्टेधारक द्वारा उनके खंड प्रयागराज की में अवैध खनन किया जा रहा है।


शिकायती पत्र को तत्काल संज्ञान में लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी बारा ने जिला खान अधिकारी कौशाम्बी व प्रयागराज को टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया, जिस पर गुरुवार को प्रयागरज के खनन इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, कौशाम्बी के माइंस इंस्पेक्टर आरपी सिंह, दोनो जिले के माइंस सर्वेयर व मानचित्रकार के साथ थानाध्यक्ष सराय अकिल कौशाम्बी विजय विक्रम सिंह,चौकी इंचार्ज तिल्हापुर संतोष मिश्र सेमरी व कौशाम्बी के यमुना रेत पर पहुंच गये।


घंटो चली नाप जोख में कौशाम्बी व प्रयागराज के पट्टेधारकों की सीमा का निर्धारण किया  गया।अधिकारियों ने कौशाम्बी व प्रयागराज के पट्टे की सीमा की जांच किया गया, अधिकारियों की माने तो कौशाम्बी के पट्टेधारक द्वारा प्रयागराज की सीमा में खनन करते पाया गया।


उनको प्रयागराज की सीमा में खनन न करने को मना किया गया उपजिलाधिकारी बारा संदीप भागिया ने बताया की शिकायत मिली थी जांच टीम भेजा गया था अभी रिपोर्ट नहीं आयी है।रिपोर्ट आने के बाद अगर प्रयागराज की सीमा में अवैध खनन पाया गया तो सख़्त करवाई की जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में