प्रयागराज जनपद के धूमनगज क्षेत्र में दिन दहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेत कर हत्या , दहसत का माहौल


 



प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), नगर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। गुरुवार दाेपहर चार लोगों की हत्‍या की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्‍क्‍वॉयड और फारेंसिंक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची है। एक पुरुष समेत परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्‍या की गई है। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


धूमनगंज के प्रीतमनगर मोहल्‍ले में विवेकानंद चौराहे के पास रहने वाले पचपन वर्षीय तुलसी राम केसरवानी की बिजली के उपकरण की दुकान थी। गुरुवार को घर में पत्‍नी किरण, बेटी गुडिया, बेटा आतिश और बहू प्रियंका थी। 
दोपहर में बेटा किसी को पैसा देने के लिए घर से कटरा पेमेंट के लिए निकला था। घर में तुलसीराम उनकी पत्‍नी, बेटी और बहू थे। इसी दौरान तुलसीराम समेत चारों लोगों की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई। 


कुछ देर बाद आतिश घर लौटा तो कमरे में पिता, मां, पत्‍नी और बहन की खून से लथपथ शव देखकर चीख पडा है।
 शोर गुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे  एक ही परिवार के चार लोगों की हत्‍या से इलाके में खलबली मच गई, सैकडों की संख्‍या में लोग जुट गए। जानकारी पाकर पुलिस महकमें के आलाधिकारी और फोरेंसिक और डॉग स्‍कवॉयड की टीम भी पहुंच गई  पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लोागें में आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात है।


खोजी कुत्‍ता कारोबारी के घर से निकलकर दो सौ मीटर दूर तक गया  इसके बाद कुत्‍ता भटक गया, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देख रही है। 
ताकि बदमाशों के बारे में कुछ पता चला सके, हालांकि अभी तक चार लोगों की जघन्‍य हत्‍याकांड के पीछे की वजह क्‍या है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा