प्रधानमंत्री सड़क पर भरा पानी,कभी भी हो सकता है हादसा
लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का सपना फेल होता नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री सड़क प्रतापपुर से घूरपुर के बीच लालापुर चौराहे से 200 मीटर दूर महंगी कुआं के पास सड़क के बीचों बीच गंदा पानी भरा हुआ है।
इस जगह पर वाहन से लेकर पैदल चलना सालों से मुश्किल हो रहा है।जिम्मेदार मौन बनकर उसी सड़क से गुजर रहे है,लेकिन इस सड़क की गंदगी किसी को दिखाई नहीं पड़ रही है। सड़क पर वाहन के गुजरने पर दोनों तरफ के मकान व दुकानों के अंदर तक गंदे पानी की छीटें जातीहै।
जल भराव के वजह से मलेरिया वाले मच्छर के प्रकोप बढ़ रहा है,क्योंकि उस जगह पर हमेसा जल भराव बरकरार रहता है,वही नजदीक रहने वालों का रहना दुस्वार हो गया।कई बार साइकिल व दोपहिया वाहन लेकर लोग उसी जगह पर गिरकर चुटहिल हो चुके है।
संबंधित अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिध तक किसी ने इस सड़क के जल भराव पर ध्यान नही दिया।समय रहते अगर इस पर ध्यान नही दिया गया तो एक न एक दिन बहुत बड़ा हादसा हो जाएगा जिसका जवाबदार आखिर कौन होगा।सड़क के दोनों तरफ मकान व दुकानें बनी हुई हैं, पानी निकलने के लिए सड़क पर कोई नाली की व्यवस्था नही है।
राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है, पानी इतना ज्यादा भरा रहता है कि नीचे कुछ दिखाई नही देता,अगर पानी निकासी का कोई इंतजाम नही हुआ तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें