प्रदेश में हर जनपद स्तर पर  श्रमिक आ रहे है वापस, 50 हजार से अधिक आ चुके है अपने अपने घर



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)महाराष्ट्र से दो ट्रेनें आई है, जिसमें 22 सौ से ज्यादा लोग गोरखपुर पहुंचे और 2 रेल और चल पड़ी है  अगले 1015 दिनों में अन्य प्रदेशों से समेत वापस लाए जाने के लिए कार्य योजना जोर शोर से शुरू कर दी गई है  मुख्यमंत्री ने आज सुबह की टीम इलेवंथ की बैठक की मछली स्वास्थ्य मंत्री आदि भी मौजूद थे।


प्रदेश में हर जनपद स्तर पर श्रमिक वापस आ रहे हैं  अधिकारियों को जनपद स्तर पर भेजा जाएगा जो कमिश्नर के अधीनस्थ कार्य करेंगे प्रदेश में अब तक 50000 से ज्यादा लोग आ चुके हैं पांच ट्रेनें और गुजरात से चल चुकी हैं जो आगरा जौनपुर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंचेंगे।


आगरा मेरठ मुरादाबाद सहारनपुर लखनऊ कानपुर नगर आदि जैसे शहरों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निगरानी चलती रहेगी मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि जो भी व्यक्ति इंस्टीट्यूशनल कोई टाइम नहीं है, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाए ऐसे 60,000 लोग हैं।


जिन्हें अब भेजा जाएगा वही ऐसे लोगों को 1000 व राशन किट भी दी जाए गांव में ग्राम प्रधान शहरी स्तर पर सभासद अपने स्तर पर व्यवस्थाएं देखें हॉटस्पॉट वाले इलाकों से कोई भी कर्मी कार्यस्थल पर नहीं जाएगा जहां पर भी मजदूर और श्रमिक पहुंच रहे हैं।


वहां मेडिकल टीमें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहें हर क्वॉरेंटाइन सेंटर ओखला मंडी किचन की बेहतरीन व्यवस्था का खुद अधिकारी निरीक्षण करें जिसका जियो टैगिंग कराकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाए, लेबर डिपार्टमेंट के अंतर्गत सभी निर्णय जल्द से जल्द निर्णय ले ले लॉक डाउन 2 में जब गन्ना किसानों को तकलीफ नहीं हुई तो उद्योगों को चलाने के लिए लॉक डाउन 3 में भी अब औद्योगिक इकाइयों को कोई कोई कठिनाई ना आए।


रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर कई कार्य योजना बन रही है राशन के लिए अन्य राज्यों के भी लोग यहां और वहां दोनों ही जगहों पर राशन की दुकानों से उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड पर खाद्यान्न मिल गया है  यह नेशनल पोटेबिलिटी का कार्य पहली बार शुरू हुआ है।


गृह विभाग नोडल विभाग है ट्रेनों को लाने के लिए हमारा प्रयास है कि अन्य प्रदेशों से श्रमिकों को लाया जाए हमारी अपील है कि जो भी लौटना चाहते हैं वह अपना में प्रदेश के जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट या कार्यालय से संपर्क करें और जो हमें वहां से यहां सूची प्राप्त होगी उन्हें हम मंगवाने के लिए बुलाएंगे।


अमित मोहन प्रसाद प्रदेश में अब तक कुल को रोना एक्टिव कैसे 1939 है 758 स्पेशल उपचारित हो चुके हैं 2742 कोई मरीजों की संख्या है 64 दिनों से यह कैसा है 289 में से 15 पुल पॉजिटिव है  प्रयोगशाला में में 4021 सैंपल की टेस्टिंग की गई अब तक प्रदेश में 90121 आय टी एम आर के तहत टेस्ट किए गए।


आइसोलेशन में 2024 व एवं टैसलेशन में 11 हजार 49 मरीजों को रखा गया  50193 टीमों ने सर्विलांस ट्रैकिंग का काम किया है  53 लाख 9339 मकानों में 2 करोड़ 68 लाख 93 हजार लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में