पूरे देश मे संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पर , 24 घंटे में 104 लोगो की मौत , 4331 नए मामले आये



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार 2,213 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 67,270 पर पहुंच गए हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हुई और 4331 मामले सामने आए हैं।


मंत्रालय ने बताया कि देश में 44,072 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 20,981 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है स्वस्थ होने की दर करीब 30.75 प्रतिशत है  संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।


कुल 2,213 मृतकों में से, सबसे अधिक 832 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 185, राजस्थान में 108, उत्तर प्रदेश में 79, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश 45 तथा तमिलनाडु में 47 लोगों की मौत हो गई है।


पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है  जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है  झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है।


ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के सर्वाधिक 20,228 मामले महाराष्ट्र में है।


इसके बाद गुजरात में 7,796, दिल्ली में 6,542, तमिलनाडु में 6,535, राजस्थान में 3,708, मध्य प्रदेश में 3,614 और उत्तर प्रदेश में 3,373 मामले हैं आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,930, पश्चिम बंगाल में 1,786 और पंजाब में 1,762 हो गए हैं।


तेलंगाना में ये मामले बढ़कर 1,163, जम्मू-कश्मीर में 836, कर्नाटक में 794, हरियाणा में 675 और बिहार में 629 हो गए हैं केरल में अब तक कोरोना वायरस के 505 मामले जबकि ओडिशा में 294 मामले सामने आए हैं चंडीगढ़ में वायरस से कुल 169 और झारखंड में 156 लोग संक्रमित हैं।


त्रिपुरा से 134 मामले, उत्तराखंड से 67, असम में 63 और छत्तीसगढ़ में 59 मामले सामने आए हैं  हिमाचल प्रदेश में 50 और लद्दाख में अब तक 42 मामले सामने आए हैं  अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से कोविड-19 के 33 मामले हैं  मेघालय में संक्रमण के 13, पुडुचेरी में नौ जबकि गोवा में सात मामले हैं।


मणिपुर में कोविड-19 के दो जबकि मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और दादर एवं नगर हवेली से एक-एक मामला सामने आया है  मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है।


राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार है-



अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 1980(+ 50), अरुणाचल प्रदेश-1, असम- 63, बिहार-6961(+105), चंडीगढ़-169, छत्तीसगढ़- 59, दिल्ली- 6923 (+381), दादरा नगर हवेली- 1, गोवा -7, गुजरात- 8194(+398), हरियाणा-703(+28), हिमाचल प्रदेश-55(+5), झारखंड-157(+1), कर्नाटक- 848(+54), केरल -512(+7), मध्यप्रदेश- 3614, महाराष्ट्र- 22171 (+1943), मणिपुर-2, मिजोरम-1, मेघालय-13, ओडिशा-377(+83), पुडुचेरी-9, पंजाब- 1823(+61), राजस्थान-3814 (+106), तमिलनाडु- 7204 (+669), तेलंगाना- 1196+(33), त्रिपुरा-150(+16), जम्मू-कश्मीर- 861(+25), लद्दाख-42, उत्तरप्रदेश में 3467 (+94), उत्तराखंड -68(+1), पश्चिम बंगाल में 1939 (+153) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में