बारा/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग), प्रयागराज बारा तहसील विकासखंड जसरा के ग्राम सभा पिपरांव में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें मुख्य रूप से सचिव बृजेंद्र सिंह ने समिति के सदस्यों एवं आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुरौना महामारी से बचे एवं दुसरो को बचाये खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखें और बाहर से आये हुए श्रमिको की जानकारी साशन को अवगत कराये।
ग्राम सभा के लेखपाल ममता कनौजिया एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद अली और जूनियर विद्यालय के मास्टर मोहम्मद असलम व आशाबहू, शबीना बेगम कहकशा बेगम राम सवारी एवं ,आंगनबाड़ी सूफिया बेगम कमला देवी सफाई कर्मी सरफराज अहमद सहित ग्राम के समस्त सम्मानित लोग शिव कुमार ,ललित द्विवेदी ,अमरनाथ यादव ,जोखू लाल ,रजिया बेगम ,ननकू ,मोहम्मद सलीम, रमेश इत्यादि लोग उपस्थित हुए।