पंजाब में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज ही के दिन में 120 से ज्यादा मामले आए सामने-अकेले नवांशहर में ही 62 नए केस

  


चंडीगढ़ (स्वतंत्र प्रयाग): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अकेले आज ही के दिन में 128 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले नवांशहर से 62, बठिंडा से 33, रूपनगर से 9, गुरदासपुर से 24 और मोहाली से एक है। 
 
जानकारी के अनुसार जिला नवांशहर को कुछ समय पहले कोरोना वायरस मुक्त घोषित किया गया था, जिसके बाद अब जिले में आए कोरोना के नए 57 मामलों ने जिलावासियों को झिंझोड़ कर रख दिया है। सुबह-सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार 117 टेस्टों की रिपोर्ट आई है जिसमें नवांशहर, हलका बलाचौर, बंगा, कपूरथला, गुरदासपुर और रोपड़ जिलों के साथ संबंधित मरीज हैं।


बीती देर रात आए 5 और पहले से ही सिविल अस्पताल नवांशहर में भर्ती 4 मरीजों समेत अब जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 66 हो गई है। इसमें बहुत से कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में बाहर से आए बताए जा रहे हैं। इस संबंधी सिविल सर्जन डॉक्टर रजिन्दर प्रसाद भाटिया का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं।


इसी तरह बठिंडा में भी देर रात एक साथ 33 नए कोरोना पॉजीटिव केस आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिले में कोरोना मामलों की संख्या 35 हो गई है। जानकारी के मुताबिक नांदेड़ के श्री हजूर साहिब से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पंजाब लाया गया था। बठिंडा प्रशासन की तरफ से 126 सैंपल भेजे गए थे जिनमें 33 केस पॉजीटिव आए।


जबकि बठिंडा में पहले भी 2 केस पॉजीटिव आ चुके हैं। यह दोनों केस श्री हजूर साहिब के श्रद्धालु ही हैं, जिसकी पुष्टि डी. सी. बठिंडा बी. ...दूसरी तरफ अमृतसर के बाद अब गुरदासपुर में एक साथ 24 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबकि गुरदास के विभिन्न इलाकों के 72 श्रद्धालुओं को एतिहात के तौर पर क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया था।


जिनके सैंपल कोरोना टैस्ट के लिए भेजे गए थे। इनमें से 24 की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। यह सभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। गुरदासपुर जिले में अभी तक 5 ही लोग कोरोना के मरीज थे, लेकिन अब यह आंकड़ा 29 पहुंच गया है।रूपनगर जिले में भी नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं में से 9 अन्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिस कारण अब यहां पीड़ितों की संख्या 12 हो गई है।


इसकी जानकारी डिप्टी कमिश्नर रूपनगर ने दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना से प्रभावित होने वाले इन सभी व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है। यह 12 लोग डीएमसी लुधियाना में भर्ती थे। जिसमें चमकौर साहिब के गांव रुड़की हीरा की महिला भी शामिल है।


इन सभी का संबंध नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के साथ है और यह सभी अलग-अलग अस्पतालों में एकांतवास किए गए हैं।जिला एसएएस नगर में भी एक और कोरोना पीड़ित आने के कारण जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है।


इस संबंधी जानकारी देते सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि यह मरीज़ नांदेड़ सब से मुहाली लौटे श्रद्धालुओं में से है। कुलदीप सिंह नाम का यह श्रद्धालु लालड़ू का रहने वाला है। इसके इलावा दो अन्य संदिग्धों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। बता दें कि आज ही दिन में पंजाब में 128 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 से ज्यादा हो गई है। इससे पहले शनिवार को राज्य में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 800 के करीब था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा