पालघर में साधुओ की हत्या के आरोपियो में कोरोना पॉजिटिव, पूरी पुलिस टीम की जांच हुई शुरू



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरे देशभर मे दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वालों मे से एक व्यक्ति मे कोरोना पॉज़िटिव मिला है, जिसके बाद उसे पकड़ने वाले सभी पुलिस और अन्य कर्मचारियों को भी टेस्ट के साथ क्वारंटाइन किया गया है महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार 115 आरोपियों में से एक में कोरोनावायरस मिला है।


जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले 43 लोगों, जिसमें 23 पुलिसकर्मी भी शामिल है कि जांच की जा रही है। पालघर ग्रामीण अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दिनकर गावित ने बताया कि, पालघर लिंचिंग केस में 55 साल का एक आरोपी पॉजिटिव पाया गया है।


इसे 17 अप्रैल को पकड़ा गया था और यह वाड़ा पुलिस थाने में लॉकअप में बंद था। संक्रमित दहानु में दिव्य-वाकीपाड़ा का रहने वाला है। संक्रमित होने के बाद अब इसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंघाली जा रही है और परिवार को भी होम क्वारैंटाइन किया गया है।


इस कोरोना संक्रमित आरोपी को दहानु कोर्ट में पेश किया गया था और अन्य 114 आरोपियों के साथ 14 मई तक पुलिस कस्टडी की मांग की गई थी। 
अन्य सभी आरोपियों को वाडा, दहानू, कासा, विक्रमगढ़, तलासरी और अन्य पुलिस थानों में लॉकअप में रखा गया है ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भीड़भाड़ से बचा जा सके।


आपको बताते चले कि, महाराष्ट्र प्रदेश देशभर मे सबसे ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव वाला राज्य है, वहीं मुंबई शहर भी देश मे सबसे ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव वाला जिला बन गया है, जिसके बाद से सरकार काफी गंभीर नज़र आ रही है।


2 मई को दोपहर 2 बजे तक कि रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे प्रदेश भर मे 11506 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिनमे से 486 लोग मर चुके हैं, वहीं अकेले मुंबई मे ही 7812 पॉज़िटिव हैं, इनमे से 280 से ज्यादा लोग मर चुके हैं  इनके अलावा पुणे कि हालत भी खराब होती जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में