पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने मोदी के खिलाफ किया ट्वीट फिर किया डिलीट
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें "द्रविड़ जातिवादी" की संज्ञा दे डाली उनकी इस अज्ञानता को लेकर सोशल मीडिया परउनकी खूब फजीहत हुई जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और नया ट्वीट पोस्ट किया।
कुरैशी ने अपने पहले ट्वीट में मोदी को द्रविड़ श्रेष्ठतावादी करार दिया था आलोचना का सामना करने पर उन्होने मोदी को "हिन्दू श्रेष्ठतावादी" बताते हुए नया ट्वीट पोस्ट किया।
पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने अपने नए ट्वीट में लिखा, " पाकिस्तान लगातार संयुक्त राष्ट्र संघ और इस्लामिक संगठनों ओआईसी व ओसीआई से मोदी की हिंदुत्व श्रेष्ठतावादी विचारधारा की निंदा करने का आग्रह करता रहा है इस विचारधारा से इस्लाम के खिलाफ दुर्भावना और हिंसा फैलती है तथा क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा होती है।
इस सम्बन्ध में हम संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनिओ गुटरस के इस कथन का स्वागत करते हैं हैं कि इस्लाम विरोध का प्रतिवाद करने की जरूरत है हम इस सम्बन्ध में ओसीआई के मानवाधिकार आयोग की ओर से की गयी निंदा का भी स्वागत करते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस्लामी संगठनों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के बीच संवाद के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने भारत में कथित इस्लाम विरोध का राग अलापा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें