न्यूजीलैंड का विश्व कप फाइनल में हारना दुर्भाग्यपूर्ण रहा: गंभीर



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर का मानना है कि 2019 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड का हारना दुर्भाग्यपूर्ण था।



बता दें कि पिछले साल 14 जुलाई को लॉर्डस में खेले गए ऐतिहासिक फाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने बाउंड्री गिनने के नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था, क्योंकि पहले नियमित ओवरों और फिर सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों के बीच मैच ड्रा रहा था।



बता दें कि इंग्लैंड ने फाइनल में कुल 26 बाउंड्री लगाई थी जबकि न्यूजीलैंड की टीम 17 बाउंड्री ही लगा पाई थी  एक खेल चैनल के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में गंभीर ने कहा कि पिछली बार विश्व कप के संयुक्त विजेता होने चाहिए थे उन्हें संयुक्त रूप से विश्व चैंपियन का तमगा मिलना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्यशाली था।



उन्होंने कहा, " अगर आप उनके (न्यूजीलैंड के) ओवरआल रिकार्ड को देखें तो उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है पिछले दो विश्व कप में वे उप विजेता रहे हैं और उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता है " गंभीर ने साथ ही कहा, " मुझे लगता है कि वे जिन भी परिस्थितियों में खेले, उनमें वे काफी प्रतिस्पर्धी रहे हैं हमने उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं दिया "।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में