नगर पंचायत अध्यक्ष  ने पेयजल आपूर्ति हेतु, किया भूमि पूजन


 कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग )अझुवा आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नं 8 में लगी पेयजल ,की सप्लाई का बोर खराब हो गया था ,जिससे नगर पंचायत के वार्ड नं 8 सहित कई वार्डों में ओपेन पाइप के सहारे जल आपूर्ति  में बाधा उत्पन हो गया ।


नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल कुमार ,ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डीप बोर पेयजल आपूर्ति हेतु ,नगर पंचायत के वार्ड नं 8 में भूमि पूजन किया।


चेयरमैन अनिल कुमार ने बताया ये बोर जनवरी-फरवरी के महीनों में ही खराब हो गया था, कुछ दिनों बाद ही टेंडर भी हो गया, लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी ने पांव पसारना शुरू हो गया।
 देश मे लॉक डाउन लग गया है सभी निर्माण के कार्य रोंक दिए गए ,लॉक डाउन -4 में कुछ ढील मिल गयी जिससे काम  शुरू हो सका ।


 बहुत जल्द इस बोर के कंप्लीट हो जाने पर जिन वार्डों ,में सुचारू रूप से जल आपूर्ति नही पहुंच पा रही थी, वहां जल मिलने लगेगा।


 इस अवसर पर वार्ड नं 8 के सभासद ,कृष्ण कुमार बाजपेयी वार्ड नं 1 के ,सभासद प्रतिनिधि रामा और सत्येंद्र कुमार कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न