नासिक में कोरोना की चपेट में आये पुलिस कांस्टेबल
नासिक /महाराष्ट्र ,(स्वतंत्र प्रयाग ), मालेगांव में जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वहीं कलवन तालुका के दलवट के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल अशोक गावित, मालेगांव में ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जिससे दलवट गांव और इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है।
कांस्टेबल गावित अपने निजी काम के लिए शनिवार 25 अप्रैल को मालेगाँव से अपने पैतृक गाँव दलवात आये थे, उसके बाद वह मालेगाँव में ड्यूटी पर लौट गये। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में वह सर्दी और खांसी से पीड़ित होने के बाद, उन्होंने 30 अप्रैल को अपना परीक्षण कराया तो 4 मई को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे दलवत गांव सहित तालुका में डर का माहौल पैदा हो गया।
जैसे ही ,कलवन प्रशासन को इसके विषय मे सूचना मिली तो के ,तो बीडीओ डी. बहिरम, अभोना पुलिस स्टेशन के एपीआई, उमाकांत गायकवाड़, दलवात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के, चिकित्सा अधिकारी ,शरद गवली और दलवत ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों ने गावित के परिवार से पूछताछ कर उन्हें कलवन में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
इससे पहले, एहतियात के तौर पर, दलवट गांव से सटे सिमाओं को तीन किलोमीटर की दूरी पर सील कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें