मंडलायुक्त ने राज्यस्तरीय खरीफ उत्पादन गोश्ठी की किया समीक्षा बैठक
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में 12 मई, 2020 को आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादन गोष्ठी की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में खरीफ फसलों के उत्पादन व निर्धारित लक्ष्य के सम्बंध में जानकारी ली। इस पर जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत मण्डल में समस्त फसलों का उत्पादन 1234.900 हजार मी0टन प्राप्त हुआ और इस वर्ष 1346.075 हजार मी0टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसमें मुख्य फसल धान का उत्पादन का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है एवं दलहनी फसलों का भी उत्पादन के लक्ष्य में वृद्धि की गयी है। आच्छादन में मण्डल की स्थिति में बताया गया कि विगत खरीफ में 519.759 हजार हे0 विभिन्न फसलों का आच्छादन किया गया। इस बार इसके लक्ष्य में वृद्धि की गयी है।
सिंचाई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों ने बताया कि मण्डल में कुल 2165 राजकीय नलकूप स्थापित है, जिसमें 2094 नलकूप क्रियाशील है। 71 नलकूप विद्युत/यांत्रिकदोष के कारण खराब पड़े है, जिसपर मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग को इन नलकूपों में विद्युत सम्बंधी समस्या को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
नहर संचालन के सम्बंध में जानकारी लेने पर बताया गया कि मण्डल में खरीफ के कुल 1102 टेले है, जिनमें से 1079 टेलों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य प्रस्तावित है, जिनमें कुल 345 टेलों में पानी पहुंचाया गया है, मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी टेलों में समय से पानी पहुंचा दिया जाये।
उन्नतशील बीज वितरण के सम्बंध में अधिकारियों से मण्डल में बनाये गये लक्ष्य के सम्बंध में जानकारी लेने पर अधिकारी ने बताया कि विगत खरीफ में समस्त फसलों का 45292 कु0 बीज के वितरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 45874 कु0 बीज वितरण की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत किया गया।
यूरिया वितरण के बारे में जानकारी लेने पर उन्हें बताया गया कि वर्तमान खरीफ में यूरिया का लक्ष्य 179598 मी0टन निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 52060 मी0टन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है, फसली ऋण पर मण्डल में बताया गया कि पिछले वर्ष 117889.59 लाख का ऋण वितरित किया गया।
खरीफ 2020 हेतु 186424.90 लाख फसली ऋण के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैै। फसली ऋण प्राप्त करने में किसानों को हो रही परेशानियों के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने कहा कि बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का निदान करें, छोटे किसानों को ऋण प्राप्त होने में कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखे।
किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में जानकारी लेने पर मण्डलायुक्त को बताया गया कि मण्डल को 20211 किसान क्रेडिट कार्ड नये बनाये जाने एवं 27631 किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाये।
मण्डलायुक्त ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि इस वर्ष वर्षा सामान्य रहने का अनुमान है। अतः खरीफ फसलों के अच्छी पैदावार होने की सम्भावना को देखते हुए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन पर जोर देना चाहिए, उन्नत बीज का वितरण ससमय कराना सुनिश्चित करें, किसी भी किसान को बीज प्राप्त होने में कठिनाई न हो।
यूरिया की कमी न होने हो, इसकी पहले ही तैयारी कर ली जाये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहरों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देशित किया कि नहरों की सफाई ससमय पूरी होनी चाहिए। हर नहर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे किसान भाईयों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें