कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग), वैश्विक महामारी कोविड़ 19 के संक्रमण से बचाने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है, इस महामारी के संकट से परेशान गरीबो व रोज मजदूरी कर खाने वाले लोगो को सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है।
मजदूरो के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए गांव में मनरेगा योजना के तहत काम शुरू करवा कर जॉब कार्ड धारकों को रोजगार दिया गया है। इस दौरान मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी उन्हें दिया गया है।
सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के गंभीर पूर्व गांव में मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई कर रहे मजदूरो को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन मौर्य, ग्राम प्रधान राजरानी मौर्य, ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार ने मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोगो को काम करने का निर्देश दिया।
इस दौरान काम कर रहे लगभग दो सौ मजदूरो को मॉस्क दिया गया। वही हाथ धोने के लिए साबुन और पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था भी ग्राम प्रधान द्वारा कराई गई।
मनरेगा मजदूरो को ग्राम प्रधान ने वितरित कराया मॉस्क व सैनिटाइजर